अवैध खनन कारोबारियों पर प्रशासन मेहरबान,शिकायतों के बाद भी तहसील व पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर खजूरी पूरे गंगा पाल गांव में खनन माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े अवैध खनन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतों के बाद खनन माफियाओं पर तहसील व पुलिस प्रशासन दरिया दिली दिखाते हुए अभय दान दे दिया गया है।
बता दे कि इनायत नगर थाना के अलीपुर खजूरी पूरे गंगा पाल गांव में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी लोड डंफर को मौके से पकड़ कर खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वही ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों पर मिट्टी से लदा डंपर को मौके से रंगे हाथ पकड़ कर सड़क के किनारे मिट्टी गिरवा कर थाने लाने से पहले रास्ते से ही छोड़ दिए जाने का भी आरोप लगाया है। वही अलीपुर खजूरी पूरे गंगा पाल गांव निवासी वेदप्रकाश तिवारी का कहना है कि अवैध खनन की जानकारी एसडीएम मिल्कीपुर व इनायत नगर पुलिस को दूरभाष द्वारा दिया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन व मिट्टी लोड डंफर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 27 टी 3915 को अवैध खनन करते पकड़ लिया है। जिसके बाद राहुल यादव निवासी पारा मरेमा की जेसीबी तथा डंफर पकड़ कर थाने लाते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन थाने ला रहे पुलिस कर्मियों द्वारा रास्ते में ही डंफर व जेसीबी मशीन को छोड़ दिया गया है। वही प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि अवैध खनन करने वाली जेसीबी व डंफर को पकड़ कर खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।