सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
1 min read
हैदरगंज, अयोध्या
आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर किया । वहीं स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे विधायक अभय सिंह का स्वागत स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के यादव सहित ने बुक देकर किया । स्वास्थ्य सिविल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अभय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाएं तारीफ योग्य है । स्वास्थ्य केंद्र को हर सुविधा से लैस किया जा रहा है । जिसका पूरा लाभ जनता को मिल रहा है । सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें । तो वही विधायक ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का आधार कार्ड अपने हाथों से लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मौजूद ऑपरेटर को दिया । शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने कई बुजुर्गों ने विधायक से मिलकर अपनी अपनी फरियाद भी किया । विधायक जी ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया । विधायक श्री सिंह ने स्वास्थ्य शिविर के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई एक्स-रे मशीन का भी उद्घाटन किया और मौजूद एक्स-रे मशीन के ऑपरेटर से जानकारी भी प्राप्त किया । अधिक्षक डॉ पीके यादव ने बताया कि सीएचसी तारुन और सीएचसी हैदरगंज पारा राम पर डेंटल विभाग के डॉक्टर द्वारा क्षेत्रीय जनता को दांत संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए जल्दि ही डेंटल केयर की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन विधायक अभय सिंह जी ने दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था की तैयारी चल रही है ।
वही फार्मासिस्ट आर के वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सीबीसी, टाइफाइड, मलेरिया, सिफलिस, एचआईबी, सूगर, एक्स-रे, ट्रूनाट जांच के साथ दवाईयां बांटी गई । इस अवसर पर भाजपा तारुन मंडल अध्यक्ष पतिराम वर्मा, डॉ संजय सिंह राजू, मोहम्मद सैफ, अमर सिंह, प्रधान राम कुमार, राहुल सहित डाॅ विकास सिंह, डाॅ नन्हकू राम,डाॅ विशाल शुक्ला ,डाॅ राहुल गोटे, महिला चिकित्सक डाॅ सबीना खान, एचईओ दिनेश कुमार सिंह, बीपीएम रमेश यादव, एआरओ शाहिद अंसारी, फार्मासिस्ट चन्द्र प्रकाश वर्मा, श्रीराम तिवारी, नीरज मौर्या, प्रिया, सन्तोष मौर्या, नीरज चतुर्वेदी राम केवल आदि उपस्थित रहे ।