September 16, 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम

1 min read
Spread the love

बांदा

जनपद में (एन०टी०सी०पी०) के अन्तर्गत 09 सितम्बर 2024 से 20 सितम्बर 2024 तक सक्रिय टी०बी० रोगी खोज अभियान (एक्टिव केस फाइन्डिंग अभियान ए०सी०एफ०) चलाया जा रहा है। अभियान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने एवं माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना जिला क्षय रोग अधिकारी डा० अजय कुमार ने बताया कि मा० प्रधानमन्त्री जी के 2025 तक टी०बी० रोग को समाप्त करने के संकल्प एवं लक्ष्य के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष 10 दिवसीय एक्टिव केस फाइन्डिंग अभियान चलाया जाना है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता चिन्हित जनसंख्या में घर घर भ्रमण करके संभावित क्षय रोगियों की खोज करते हैं। इस अभियान में पूरे जनपद की 20 प्रतिशत आबादी जैसे मलिन बस्ती घनी आबादी आदि को चिन्हित किया गया है। जिसमें टीमें चयनित क्षेत्रों के घर-घर में जाकर टी०बी० के लक्षणों से ग्रसित रोगियों को खोजेंगी जिनके स्पुटम का परीक्षण कराकर उन्हें डाट्स पद्धति से निःशुल्क दवा खिलाई जायेगी। इस अभियान में 42500 जनसंख्या को लक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 165 टीमें 33 सुपरवाइजरों के निर्देशन में 85000 घरों का सर्वे करेंगी एवं टी०बी० के मुख्य 5 लक्षणों – 2 हफ्ते से अधिक की खांसी, बुखार, वजन कम होना, रात में पसीना आना एवं मुख न लगना से ग्रसित व्यक्तियों को चयनित करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमन्त्री टी०बी० मुक्त अभियान के अन्तर्गत 2024 में 103 ग्राम पंचायतों में टी०बी० की जांच कराकर टीबी० मुक्त घोषित किया जाना है। पंचायतों को सर्वे कराकर मुक्त बनाया जाना है। प्रत्येक क्षय रोगी का शासन की ओर से इलाज पूरा होने तक प्रतिमाह 500 रु० न्यूट्रीशन सपोर्ट धनराशि उनके खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से स्थानान्तरित की जाती है। प्राइवेट चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम को क्षय रोगी नोटिफाइड कराने एवं आउटकम देने पर प्रत्येक रोगी पर रू० 500 दिये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि टी०बी० रोगियों की समस्त जांचे टी०बी० क्लीनिक, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मेडिकल कालेज में निःशुल्क उपलब्ध है। जनपद में 01 सीबीनाट एवं 07 टूनाट मशीनें बिसण्डा, अतर्रा, नरैनी एवं मेडिकल कालेज तिन्दवारी, जसपुरा, कमासिन में लगी हुई हैं जिनमें टी०बी० रोगियों की निःशुल्क जांचें की जा रही है। इस अवसर पर उपजिला क्षय रोग अधिकारी डा० देवेश माथुर, जिला कार्यकम समन्वयक प्रदीप कुमार वर्मा, पी०पी०एम० कोआर्डिनेटर गणेश प्रसाद, डी०पी०एम० एड्स बृजेन्द्र साहू, एकाउंटेंट आमिर हाशमी, इन्द्र कुमार साहू, विकल्प सोनी सहित टी०बी० क्लीनिक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *