दर्शन हेतु आये हुए विदेशी श्रद्धालुओं का ई-रिक्शा में छूटा हुआ सामान अयोध्या पुलिस ने खोजकर किया वापस, विदेशी श्रद्धालुओं ने पुलिस की तारीफ करते हुए जताया आभार
1 min readअयोध्या
बांग्लादेश से अयोध्या भ्रमण एवं दर्शन हेतु आये हुए विदेशी श्रद्धालुओं का ई-रिक्शा में छूटा हुआ सामान अयोध्या पुलिस ने खोजकर किया वापस, विदेशी श्रद्धालुओं नें अयोध्या पुलिस की तारीफ करते हुए जताया आभार
आज दिनांक 03.07.2024 को विदेशी श्रद्धालुगण कार्तिक चंदन कहार, दालिम मजूमदार, खुकू रानी मजूमदार अपने देश बांग्लादेश से अयोध्या भ्रमण एवं श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन हेतु आ रहे थे उसी दौरान लता मंगेशकर चौक पर ई-रिक्शा में उनका बैग छूट गया जिसमें पैसे व पासपोर्ट जैसी कीमती बस्तुएं थीं जिसकी सूचना उनके द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी नयाघाट पर दी गयी तो उस समय चौकी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मौजूद थे जिनके द्वारा उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार व आरक्षी अजय कुमार को तत्काल खोज हेतु भेजा गया, उनके द्वारा तत्काल खोज शुरु कर विदेशी श्रद्धालुओं के बैग को सकुशल खोजकर वापस किया गया जिसमें तीन पासपोर्ट एवं 18000 टका थे एवं अन्य पेपर थे जिस पर विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा अयोध्या पुलिस की तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया गया ।