शारदा सहायक नहर मे मिला लापता किशोर का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
1 min readमोबाईल खेल मे 43 हजार रुपये की हार का बना 16 वर्षीय किशोर की मौत का कारण
सोहावल अयोध्या
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिरखौली के मजरे महराजा के पुरवा के पास शारदा सहायक नहर मे उतराता हुआ किशोर का शव मिला।घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी एस एन सिंह ने लाश को बाहर निकलवाकर तस्दीक कराई।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान रूदौली कोतवाली क्षेत्र ऐहार निवासी 16 वर्षीय शुभम पुत्र जगलाल के रुप मे हुई।प्रभारी चौकी सिंह के कोतवाली रूदौली से संपर्क साधने पर उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया भी मौके पर पहुचकर दोनो थाने की पुलिस की मौजूदगी मे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।रूदौली उपनिरीक्षक के अनुसार मृतक विगत तीन दिन पहले मोबाईल के एक खेल मे 43 हजार रुपये हार गया था।एक माह पूर्व पिता तथा दो दिन पूर्व पिता की बीमारी आपरेशन हुआ था।इस दौरान पब्जी मे इतनी बडी रकम हारने से आहत हो मोबाइल घर छोड़कर लापता हो गया।परिजनो की सूचना के आधार पर गुमशुदगी की रपट दर्ज कर तालाश की जा रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो स्थिति पता चल सकेगी।अथवा परिजनो की तहरीर पर मौत के कारणो की छानबीन की जा रही है।