ब्राम्हण हत्या काण्ड को लेकर आचार्य भरत तिवारी ने मांग पूरी ना करने पर जिला कलेक्ट्रेट को चक्का जाम की दी चेतावनी
1 min readब्राह्मण हत्याकांड पर हाथरस एसएसपी कार्यालय की घेराबंदी
हाथरस
आचार्य भरत तिवारी ने मांग पूरी ना करने पर जिला कलेक्ट्रेट को चक्का जाम की दी चेतावनी –
ब्राह्मण एकता परिषद हाथरस जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय जी की हत्या के विरोध में 72 घंटे का ब्राह्मण समाज के लोगो ने अल्टीमेटम दिया था।
जिस पर मांग पूरी ना होंने पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी ने परिवार से भेंट कर sp हाथरस की कार्यकर्ताओं सहित घेराबंदी कर दी।
कहा कि ब्राह्मण हत्या पर इतनी ढिलाई बर्दाश्त नही होगी आज पंकज धवरैय्या जिला बदर है।
यह चेतावनी आचार्य भरत तिवारी दें रहा है 72 घंटे दें रहा हूँ परिवार को शास्त्र लाइसेंस सुरक्षा आर्थिक सहयोग दिया जाय अन्यथा जिला कलेक्ट्रेट चक्का जाम होगा
प्रसाशन ने मांगों पर सहमति जताई है
मांगों पर ढीला रवैया होता है तो जिला कलेक्ट्रेट का घेराबंदी होगी
मौके पर आचार्य भरत तिवारी जी के साथ विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेस चतुर्वेदी ,
विकास कौशिक शरद उपाध्याय नंदा भैय्या एवं राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।