September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

बुलडोजर चलाने की हो रही तैयारी, सडको का होना है चौडीकरण

1 min read
Spread the love

अयोध्या

सभी प्रमुख सड़कों का रुका हुआ कार्य होगा शुरू,चौक मार्ग को 21 मीटर चौड़ा किए जाने की है योजना

लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आ रहा हैं। इसके बाद अयोध्या कैंट शहर में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए एक बार फिर बुलडोजर चलने लगेगा। चुनाव के चलते सड़कों के चौड़ीकरण का काम रुक गया था। लेकिन 5 जून के बाद चौदह कोसी हो या अयोध्या धाम या अयोध्या कैंट शहर। सभी जगह प्रस्तावित चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। खास तौर से रिकाबगंज चौराहा से लेकर चौक तक सड़क को चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों की तोड़फोड़ शुरू होगी।

रिकाबगंज चौक मार्ग को 21 मीटर चौड़ा किए जाने की योजना है। हालांकि इस मार्ग के लिए अभी टेण्डर नहीं हुआ है। लेकिन प्रस्तावित चौड़ीकरण योजना का बजट आ चुका है। तोड़फोड़ से पहले इस मार्ग पर प्रभावित होने वाले दुकानदारों और भवन स्वामियों को मुआवजा भी दिया जाएगा। भवन स्वामियों को चिन्हित स्थल से आगे की तोड़फोड़ रामपथ की तरह स्वयं ही करानी होगी। रिकाबगंज से चौक तक 775 मीटर सड़क के बीच में डिवाइडर होगा। दोनों ओर की सड़क सात-सात मीटर चौड़ी की जाएगी।

इसका कार्य एडीए द्वारा प्रस्तावित है। इसके अलावा अशर्फी भवन से गोलाघाट होते हुए तुलसी उद्यान तक 1.770 किमी. की सड़क भी सात-सात मीटर दोनों ओर चौड़ी की जाएगी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से बड़ी छावनी होते हुए परिक्रमा मार्ग तक

8.820 मी. लम्बी सड़क को सात मीटर

चौड़ा किया जाना है। रानोपाली विद्याकुण्ड मार्ग सात-सात मीटर का होगा। हनुमानगढ़ी से दिगम्बर अखाड़ा होते हुए रामघाट से बालू घाट तक एवं एनएच 27 तक का मार्ग 10 मीटर होगा। रामपथ मार्ग से मणिराम दास छावनी तक का मार्ग भी 10 मीटर चौड़ा होगा। रिकाबगंज से फतेहगंज तक मार्ग मार्ग दोनो ओर सात-सात मीटर चौड़ा होना प्रस्तावित है। मारवाणी भवन से देवकाली तिराहा तक माग का दोनो ओर सात- सात मीटर, टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट आफिस तक का मार्ग सात-सात मीटर, रामपथ मार्ग से जानकी महल होते हुए दीनबंधु चिकित्सालय तक का मार्ग 10 मीटर चौड़ा होगा। अयोध्या दर्शननर से भरत कुण्ड तक का सम्पर्क मार्ग दोनो ओर नौ-नौ मीटर चौड़ा होगा। अयोध्या और फैजाबाद शहरी क्षेत्र के प्रस्तावित मार्गों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का आगणन लोक निर्माण विभाग ने बनाया है। माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद इन सभी सड़कों को चौड़ा करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सूत्र……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *