*भारत की महिमा को बचाने के लिए चुनाव में मतदान जरूरी है: –ओमपाल सिंह–#*
1 min readभारत की महिमा को बचाने के लिए चुनाव में मतदान जरूरी है: ओमपाल सिंह
चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एक बैठक सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल जी विभाग कार्यवाह संजय जी,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी जी रहे। जिला प्रचारक अनुराग जी एवं सह प्रांत ग्राम विकास संयोजक राजकुमार जी भी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता ओमपाल जी ने लगभग 40 मिनट के अपने संबोधन में कुटुंब की चर्चा करते हुए कैसे निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए इस पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि भारत की महिमा को बचाने के लिए चुनाव में मतदान आवश्यक है। जिस तरीके से शरीर में सांस का महत्व है उसी तरीके से चुनाव में एक एक वोट का महत्व है। इसलिए आप सभी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बचे हुए कम समय में तन मन से लग जाइए।
बैठक में सैकड़ो शिक्षकों सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक/मतदाता उपस्थित रहे।

पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703