प्राथमिक विद्यालय कतरावल-1 मे प्रधानाध्यापिका रविकुलमीरा.ब्लॉक अध्यक्ष. बडोखर खुर्द उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा. इकाई बडोखर खुर्द ने चलाया शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान साथ ही संचारी रोग से बचाव व छात्र नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान का भी निभाया दायित्व–#
1 min readकतरावल-10-मई
जनपद बाँदा के क्षेत्र बडोखर खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय कतरावल-1 मे प्रधानाध्यापिका रविकुलमीरा ने एक साथ क्षेत्र में भ्रमण कर छात्र नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान ,संचारी रोगों से बचाव के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।रविकुलमीरा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की इकाई बडोखर खुर्द की ब्लॉक अध्यक्ष है।आपने अपने स्तर पर विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों मे कूलर लगवाकर बच्चों को गर्मी से राहत देने का काम किया है।इतना ही नहीं बच्चों के अंदर स्वच्छता के प्रति रूझान हेतु हाथ धोने को वाश बेसिन बरामदे व शौचालयों में लगवा रखे है।आपके स्तर से विद्यालय मे अभूतपूर्व सुधार किया गया है।विद्यालय में बच्चों को पपेट के माध्यम से शिक्षण कार्य करती हैं।बच्चे रूचि पूर्वक पढाई करते हैं।आपका विद्यालय निपुण विद्यालय हैं।अभिभावक हमेशा आपकी तारीफ करते हैं।आप आनलाईन टेबलेट से बच्चों को दीक्षा एप के माध्यम से पढाई कराकर बच्चों के अंदर पढाई के प्रति हमेशा रूझान पैदा करती हैं।इनके कार्यक्रम में चित्रा द्विवेदी. स.अ.,महालक्ष्मी शि.मित्र व लालबहादुर शिक्षा मित्र ने भी सहभागिता किया।


अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703