विद्यार्थियों को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-डॉ शशिकला सिंह
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या।
डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा के शास्त्रीय सभागार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने में मनोविज्ञान की भूमिका एवं महत्त्व शीर्षक पर एक दिवसीय शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शशिकला सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा संकाय डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए अपने संबोधन के माध्यम से बीएड छात्राओ को विविध कौशलों में दक्षता हासिल करने हेतु प्रेरित किया कहाकि सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए। जिससे उनकी छुपी हुई प्रतिभा को अभिव्यक्ति एवं नवीन दिशा मिल सके। विशिष्ट अतिथि डॉ धर्मेन्द्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा संकाय आरआरपीजी कॉलेज अमेठी ने गोष्ठी ने कहा कि समयानुसार पाठ्यक्रम में बदलाव जरूरी है जिससे बच्चे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपने भविष्य की तैयारी कर सकें।प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला ने मनोविज्ञान की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मनोवैज्ञानिक विधियों, प्राविधिवों तथा सिद्धांतो को उपयोगी बताया।गोष्ठी को प्रबंधक डॉ सत्यम कृष्णा,बीएड प्राध्यापक डॉ मो इस्माइल,हरिकृष्ण वर्मा,सुरेश पाण्डे,अंजनी कुमार,आशा पाठक आदि ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा किया। गोष्ठी में सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।