*हिंदू इंटर कॉलेज अत्तर्रा मे आयोजित 14 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा इकाई महुआ की ब्लाक अध्यक्ष व तेजतर्रार बीएलओ सोनू सिंह को प्रशस्तिपत्र देकर किया गया सम्मानित-उपजिलाधिकारी अत्तर्रा के नेतृत्व में शानदार भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया*
1 min readअत्तर्रा-25-जनवरी
हिंदू इंटर कॉलेज अत्तर्रा मे उपजिलाधिकारी अत्तर्रा रावेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भव्यता के साथ शानदार तरीके से 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कार्यक्रम का आयोजन कराया गया ।तहसीलदार अत्तर्रा रामचन्द्र सिंह के देखरेख मे रामभजन द्विवेदी,आलोक कुमार सहित पर्याप्त तहसील स्टाफ व्यवस्था कार्यक्रम को बेहतर बनाने मे सराहनीय योगदान दिया। मतदाता जागरूकता को लेकर लोगों को दिलाई गई शपथ, उपजिलाधिकारी ने की अपील, मतदाता एक अच्छी और स्वस्थ सरकार का करें चुनाव,सभी मतदाता करें अपने मताधिकार का उपयोग, मतदान अवश्य करें। मतदाता सूची में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान दौरान अच्छा काम करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित,महिला शिक्षिका बीएलओ सोनू सिंह प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द जोकि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा इकाई महुआ की ब्लॉक अध्यक्ष है, को अपने बूथ के अतिरिक्त अन्य बूथों के महिला बीएलओ को सहयोग देने के कारण उपजिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में तहसीलदार अत्तर्रा द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया और अपने विचारों से अन्य महिला बीएलओ को संबोधित करने का अवसर दिया गया। सोनू सिंह ने कहा कि जब हमारी ड्यूटी लगी हम बहुत परेशान थे लेकिन हमने अति वरिष्ठ बीएलओ आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी से कार्य करने का तरीका सीखा, कार्य सीखने के बाद महसूस किया कि अति सम्मान के साथ किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम है।हमारी बीएलओ बहनें बेझिझक निडर होकर काम करें क्योंकि हमारे उपजिलाधिकारी महोदय एक गार्जियन की तरह हम सभी बीएलओ का समय समय मार्गदर्शन करते हैं। आनलाईन काम करने में कोई कठिनाई नहीं हैं। बीएलओ काम के प्रति अपना भय दूर करें हमारी जहाँ जरूरत हो बताएं सहयोग दूँगी। विभिन्न विद्यालय के बच्चे व वरिष्ठ मतदाता,युवा मतदाता और दिव्यांगजन भी कार्यक्रम में हुए शामिल, वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं का किया गया स्वागत।
खबर-सोनू सिंह बीएलओ द्वारा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703