*जिलाधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रानी दु्र्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा मे लगाए गए निपुण भारत टीएम की किया तारीफ*
1 min readजिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए निपुण भारत टीएम की किया प्रशंसा
बाँदा-24-जनवरी
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में किया गया।इस कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए बेसिक शिक्षा विभाग से उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा, रानी देवी सिंगरौल प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय कोलावल रायपुर, अर्चना देवी सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय गिरवा, गार्गी नेगी सहायक अध्यापक, मीरा रविकुल प्र.अ.प्राथमिक विद्यालय कतरावल, अग्रवाल यूपीएस जारी, रीना ताम्रकार, आरती सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ददरिया ने बहुत ही आकर्षक व सुंदर-सुसज्जित शिक्षक सामग्री प्रस्तुत किया खंड शिक्षा अधिकारी किशन मिश्रा द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया। जिला अधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों में शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए निपुण भारत टीएम की प्रशंसा की व सांसद आरके सिंह पटेल ने भी तारीफ किया।जिला अधिकारी द्वारा सभी विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया गया और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया ।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस -2024 के अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बाँदा बालकृष्ण त्रिपाठी और जिला अधिकारी बादा दुर्गा शक्ति नागपाल और सांसद आरके पटेल ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दिया। कार्यक्रम में समस्त अधिकारी वर्ग मौजूद रहे।खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने टीम को दिया बधाई।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703