गन्ने के खेत में विशाल अजगर साँप मिलने से ग्रामीणों में दहशत
1 min readगोण्डा।
जिले के विकास खंड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहंगपुर स्थित गन्ने के खेत मे विशाल अजगर सांप के मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। प्रधान प्रतिनिधि सतीश मिश्र ने बताया कि करीब बीस दिनों के भीतर यह तीसरा अजगर सांप मिला है।उन्होंने कहा कि लग रहा है कि यहाँ कहीं पर अजगर सर्पों की माँद है जिससे आये दिन अजगर कहीं ना कहीं पर देखने को मिलते रहते है। बताते चलें कि शुक्रवार को लोहंगपुर कम्पोजिट विद्यालय के समीप शम्भूनाथ के गन्ने के खेत मे एक बड़ा सा अजगर साँप देखा गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी राम सजीवन दूबे ने उक्त अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। वनकर्मी ने बताया कि इसको यहाँ से ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।