काला दिवस कार्यक्रम के दौरान रमेश सिंह ने लगाई दहाड़ शिक्षकों के गरिमा के विरुद्ध ड्यूटी न लगाई जाए
1 min readबाँदा-
उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाली समय-समय पर मनमानी ड्युटियों के विरुद्ध जनपद के लगभग 4000 शिक्षकों ने एक दिवसीय काला दिवस मानकर अपने सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन अपने-अपने विद्यालय में उपस्थित होकर किया। विद्यालय समय उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर बीएसए महोदया को ज्ञापन सौपा गया और अनुरोध किया गया कि भविष्य में इस प्रकार के आदेश जो शिक्षक गरिमा के विपरीत हो निर्गत न किया जाए यदि भविष्य में पुर्नवृत्ति होगी तो जोरदार विरोध करने के लिए संगठन विवस होगा ज्ञापन के समय पर ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंत्री तहसील प्रभारी सह प्रभारी एवं जनपद कार्यकारिणी के अतिरिक्त सैकड़ो की तादाद में महिला शिक्षक एवं शिक्षक उपस्थित रहे उक्त जानकारी देते हुए तहसील प्रभारी सदर रमेश सिंह पटेल ने बताया कि कन्या सामूहिक विवाह में महिला शिक्षकों की ड्यूटी उनकी मर्यादा के विपरीत लगाई गई है। जिसका विरोध किया गया है। हम सब शिक्षक शिक्षण कार्य के लिए पूरी तरह से तैयार है किंतु मनमानी आदेशों का विरोध किया जाएगा। शिक्षक के सम्मान में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में जिला संगठन मंत्री जय किशोर दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाशंकर यादव कोषाध्यक्ष राम सफल कश्यप सहित सैकड़ो के तादाद में शिक्षकों ने उपस्थित होकर भाग लिया
खबर रमेश सिंह पटेल तहसील प्रभारी. बडोखर खुर्द की कलम से
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703