सर्दियों में विशेष ध्यान रखें,समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाएं:सीएमओ
1 min readसुल्तानपुर
सर्दियों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है,अन्यथा स्वास्थ बिगड़ सकता है,उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कही।उन्होनें बताया ठंड़क बढ़ रही है,तापमान गिर रहा है,ऐसे में गर्म कपडें,गुनगुने पानी का उपयोग करें,आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले।डाॅ.चौधरी ने बताया की आजकल कई घटनाएं कार्बन डाॅयआॅक्साइड़ के चलते हुई है,उन्होनें कहाकि रात में अलाव और अगेंठी कमरें में जलाकर ना सोए,आग से जो गैस निकलती है उसे कार्बन आॅक्साइड़ निकलती है,जिससे घुटन होती है,इससे सतर्कता बहुत आवश्यक है।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की यदि लोगों को समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ केंद्रों पर जाए,विभाग ने उपचार संबधी समस्त व्यवस्था दुरूस्त कर रखी है।