October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अयोध्या में तैनात होंगे परिवहन विभाग के चार एआरएम, शहर में डीजल गाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबंध

1 min read
Spread the love

अयोध्या।
भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग की व्यापक तैयारी,मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाया जाएगा 500 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा, सभी परिक्रमा मार्गों पर चलेंगी ई बसें, शहर में डीजल से चलने वाली वाहनों पर लग सकता है प्रतिबंध,श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मार्गों पर लगाई गई परिवहन विभाग की 1000 बसे, सभी में बज रही है राम धुन, रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ना हो दिक्कत परिवहन विभाग ने चार एआरएम को किया तैनात, श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन बस स्टेशन से बस पर सवार कर अयोध्या धाम के लिए करेंगे रवाना, परिवहन विभाग लगाएगा अयोध्या में एक कैंप,

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का बयान,अयोध्या के सभी परिक्रमा मार्गों पर ई बसों को चलाया जाएगा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अयोध्या में 500 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के बाद 300 बस केवल रेलवे स्टेशन से लाने ले जाने के लिए लगाया जाएगा, सभी बसें प्रदूषण मुक्त, बसों में टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है, अयोध्या में केवल सीएनजी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चले, डीजल गाड़ियां ना चले इसकी तैयारी चल रही है, शहर के अंदर केवल इलेक्ट्रिक बस चलेगी, परिवहन विभाग की बाकी बसे शहर के बाहर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *