पुलिस ने 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min read सुलतानपुर पुलिस
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 005/2024 धारा 323/504/506/304/34 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
संक्षिप्त विवरण
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.01.2024 को उ0नि0 गुलबीर सिंह मय हमराह उ0नि0 जमील अहमद, हे0का सुशील कुमार शुक्ला ,हे0का0 हीरामन साहन , का0 संजय यादव , का0 भूपेन्द्र यादव ,का0 अमन सिंह मय महिला आरक्षी शाल्वी वर्मा के द्वारा माल मुल्जिम की तलाश में तिवारी का पुरवा उघरपुर मामूर थे कि महेश्वरंगज चौराहे पर अभियुक्तगण 1.राममूरत पुत्र सितालू 2. विरेन्द्र कुमार पुत्र सितालू 3.विवेक उर्फ सप्तान पुत्र विरेन्द्र निवासीगण ग्राम कचनांवा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल के बारे में पूछा गया तो बताये कि हम लोगों ने समस्त आलाकत्ल ग्राम कचनावां में बाँस कोठ के अन्दर छुपा दिये हैं जो सम्भवतः वहीं पर मौजूद हैं हम लोग अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम कचनावां बाँस की कोठ के पास पहुँचे तो समय आलाकत्ल 02 अदद लकड़ी का डण्डा व 01 अदद लोहे की पाइप मौके से बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस लिया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण – 1.राममूरत पुत्र सितालू 2. विरेन्द्र कुमार पुत्र सितालू 3.विवेक उर्फ सप्तान पुत्र विरेन्द्र निवासीगण ग्राम कचनांवा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थानः– महेश्वरगंज चौराहे के पास से
बरामदगी – 02 अदद लकड़ी का डण्डा व 01 अदद लोहे की पाइप बरामद की गयी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः–
- उ0नि0 गुलबीर सिंह
- उ0नि0 श्री जमील अहमद
- हे0का0 सुशील शुक्ला
- हे0का0 हिरामन साहनी
- का0 भूपेन्द्र कुमार
- का0 संजय यादव
- का0 अमन सिंह