October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,युवाओं ने किया प्रतिभाग

1 min read
Spread the love

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,युवाओं ने किया प्रतिभाग

देश की तस्वीर बदल सकता है युवा : प्रो० रवीन्द्र

गोण्डा।

नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में मेरा भारत विकसित भारत @ 2047 विषय आधारित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार व नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार ने कहा कि युवा ही देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं। युवाओं के कंधों पर देश का भार है और युवा अपने कार्य कुशलता एवं प्रतिभा से इस देश को आगे ले जाने का काम कर रहा है। डॉक्टर ओंकार पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की कल्पना करना और उसे विकसित भारत की श्रेणी में शामिल करना हमारे युवाओं के हाथ में है। युवा पीढ़ी देश के प्रत्येक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने का प्रयास करें। डॉक्टर रेखा शर्मा ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ अन्य सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए जिससे युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा निकल कर समाज को एक नई दिशा दें। डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को अपने अंदर की खामियों को सुधारने का निरंतर प्रयास करने की बात कही। जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने बताया कि जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाला प्रतिभागी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेगा। प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने कार्यक्रम में युवाओं को माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराते हुए युवाओं को विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित किया। कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा।

श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में मेरा भारत विकसित भारत विषय आधारित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खण्डों से युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रिया शुक्ला ने प्रथम स्थान, मुस्कान सोनी ने द्वितीय व अनूपा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक भूमिका में सेवानिवृत्त प्रो० डॉक्टर ओंकार पाठक एवं प्रो० शिवशरण शुक्ल, प्रो० मंशाराम रहे। कार्यक्रम में डॉ० प्रियंका श्रीवास्तव, प्रो० श्रवण श्रीवास्तव, डॉ० शिशिर त्रिपाठी, डॉ० संजय वर्मा, डॉ० स्मिता सिंह, डॉ० दिलीप शुक्ल, डॉ० स्मृति शिशिर, डॉ० ड्रिंकल यादव, विजय शुक्ल समन्वयक एक्शन एड, रामायण सिंह एवं ने०यु०के० से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विपिन दूबे, अभिषेक तिवारी,सुमन वर्मा, हिमांशु कश्यप, शैलेन्द्र मौर्य, धर्मेंद्र यादव सहित युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *