जल पुलिस ने बचाई डूबते हुए व्यक्ति की जान, लोगों ने की सराहना
1 min readअयोध्या
जल पुलिस ने बचाई डूबते हुए व्यक्ति की जान, लोगों नें की सराहना
आज दिनांक 09.01.2024 को समय 14.30 बजे संदीप पुत्र नन्द लाल निवासी ग्राम- वीरसिंहपुर लखीमपुर खीरी जो पुराने सरयू पुल से पारिवारिक कलह के कारण बीचोंबीच नदी मे कूद गए जिनको डूबता देखकर वहां डयूटी पर मौजूद प्रभारी जल पुलिस चौकी रूबे प्रताप मौर्य आरक्षी नित्यानन्द यादव आरक्षी अवनीश मिश्र आरक्षी शिव कुमार आरक्षी अजय कुमार आरक्षी दुर्गा प्रसाद ने त्वरित रेस्क्यू करके बडी मशक्कत के बाद संदीप को पकड़ कर सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल भेजा । जल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो
आज दिनांक 09.01.2024 को समय 14.30 बजे संदीप पुत्र नन्द लाल निवासी ग्राम- वीरसिंहपुर लखीमपुर खीरी जो पुराने सरयू पुल से पारिवारिक कलह के कारण बीचोंबीच नदी मे कूद गए जिनको डूबता देखकर वहां डयूटी पर मौजूद प्रभारी जल पुलिस चौकी रूबे प्रताप मौर्य आरक्षी नित्यानन्द यादव आरक्षी अवनीश मिश्र आरक्षी शिव कुमार आरक्षी अजय कुमार आरक्षी दुर्गा प्रसाद ने त्वरित रेस्क्यू करके बडी मशक्कत के बाद संदीप को पकड़ कर सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल भेजा । जल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।