जल जीवन मिशन को साकार बना रही आयुषी सिंह कोऑर्डिनेटर
1 min readजल जीवन मिशन को साकार बना रही आयुषी सिंह कोऑर्डिनेटर
आयुषी सिंह की मेहनत ला रही रंग।
गोण्डा।
जल बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, जल है तो ही जीवन है। आज अनेक लोगों विशेषकर जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में यह मिशन वरदान साबित हुआ है,जहां शुद्ध पेयजल से अनेक लोगों का स्वास्थ्य सुधरा है। जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यूपी के जिलों का वर्चस्व लगातार बना हुआ है। अक्तूबर माह की जारी रिपोर्ट में यूपी के कई जिले बेस्ट परफॉर्मिंग में आये थे,इसी के तर्ज पर जनपद गोण्डा में जल जीवन मिशन की कोऑर्डिनेटर आयुषी सिंह लगातार जल जीवन मिशन की देख-रेख में जुटी है काफी हद तक इसका प्रचार भी किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गोण्डा में कई जगह पानी के टंकी का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है व जल स्त्रोंतों को बढ़ाने और घर-घर तक नल से जल पहुंचाने का काम तेजी से किया गया। भारत सरकार की हर घर जल योजना को योगी सरकार ने राज्य के उन जिलों में प्राथमिकता से लागू किया गोण्डा जिले में गांवों की महिलाओं को मानकों के अनुसार एफटीके परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। बता दें कि यूपी के जिले हर माह देश में होने वाले सर्वेक्षण में वाटर क्वालिटी, महिलाओं को जल जांच का प्रशिक्षण प्रदान करने, ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान करने जैसी विभिन्न मापदंडों पर भी खरी उतरी हैं। इस कार्य में जल जीवन मिशन की कोआर्डिनेटर आयुषी सिंह का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा।