December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

*निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम व सुपरविजन के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से संदीप सिंह व हवलदार यादव ने संभाली कमान*

1 min read
Spread the love

चित्रकूट-

निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम सुपरविजन के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से संदीप सिंह व हवलदार यादव ने संभाली कमान।
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश समस्त जनपद सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4 व 5 बच्चों के लिए निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम चल रहा है बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के समस्त सरकारी विद्यालयों में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 3 तक बच्चों को अधिकांश फोकस किया जा रहा है। वहीं कक्षा 4 और 5 के बच्चों को नजर अंदाज ना किया जाए इसीलिए विभाग के द्वारा कक्षा चार व पांच के लिए बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम को भी फोकस किया जा रहा है ।जिसमें कक्षा 4 व 5 के ऐसे बच्चों को शामिल किया जाएगा जिनके बेसिक स्तर को अधिकांश रूप में फोकस किया जाना है। जिसका स्तर एडवांस है उन बच्चों को कैसे किताबों से जोड़ा जाए यह प्रयास किया जा रहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मासिक हेड मास्टर निपुण भारत बैठक कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है राज्य परियोजना के शासनादेश के अनुसार कक्षा एक से लेकर कक्षा तीन तक निपुण भारत दिसंबर माह 2023 को निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है कक्षा 4 व 5 बच्चों को नजर अंजाद ना किया जाए इसीलिए बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित यह कार्यक्रम 2025- 26 तक का रिमेडियल टीचिंग करने का नई शिक्षा नीति के अधिनियम के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है। इसमें प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन संस्था के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को दक्षता पर काम करने का कार्य कर रही है। इस बैठक में निपुण भारत कार्य क्रम को फोकस करके और बुनियादी संख्या ज्ञान पर आधारित जानकारी आधारित किया जाता है। सभी को एक साथ मैसेज करना यह एक अच्छा चरण है, समस्त ब्लॉकों के अध्यापकों को एक ही बार में सभी मैसेज फॉरवर्ड किये जा सकते हैं। संकुल बैठक में न्याय पंचायतवार शिक्षकों को अवगत कराया जाता है, कि हम बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम मे कैसे मजबूती लाये।
सहयोगात्मक पर्यवेक्षण जनपद चित्रकूट में 1 नवम्बर से लेकर 28 नबम्बर 2023 तक बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित स्कूलों में जाकर सपोर्टिव सुपरविजन के अंतर्गत लगभग 40 से 45 विद्यालयों का भ्रमण किया गया जो की अधिकांश विद्यालयों में प्रोग्रेस चार्ट देखने को मिला है ,लेकिन शिक्षण कार्य करते हुए 5 से 8 विद्यालयों में मिला हुआ है ,कुछ शिक्षक गण का कहना है ,निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 3 तक को फोकस करना है, इससे कक्षा चार व पांच के बच्चों को शिक्षण कार्य से वंचित हो जा रहे है। वहां के शिक्षकों को काफी मोटिवेट किया गया। किसी बच्चों के साथ भेदभाव न हो। सभी बच्चे हमारे लिए महत्वपूर्ण है, तभी हमारा उत्तर प्रदेश निपुण होगा।
सरकारी अधिकारी संपर्क इस माह में जनपद चित्रकूट में समस्त अधिकारियों से मूर्त व अमूर्त रूप से संपर्क किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है आप अच्छे से कार्य करें हम आपको भरपूर सहयोग करेंगे ,किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमसे कभी भी किसी भी समय संपर्क कर सकते है।।DCT सर के द्वारा मासिक रिपोर्ट मांगी गई है जहां पर बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम नहीं चल रहा है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उन्होंने रिपोर्ट माह में मांगी गई है सर के द्वारा आश्वासन दिया गया हम भी विजिट के लिए जाएंगे तब इस कार्यक्रम को लेकर बेहतर और ढंग से पर चर्चा किया जाएगा। सर का कहना था कि जिन विद्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर सक्रिय नहीं है उनके नाम अध्यापक के नाम हमें बताएं उनके नाम पत्र टाइप करके उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की योजना बना रहे थे लेकिन हमने कहा सर मौखिक बता सकते हैं लिखित में नहीं दे सकते हैं सर ने कहा चलो ठीक है जहां पर जा समस्या आई तो हमसे बताना हम इसका समाधान अवश्य करेंगे।
सुझाव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित कक्षा चार व पांच के बच्चों को फोकस किया जा रहा है जिसमें सप्ताह वार कंटेंट महानिदेशक के आदेशा अनुसार सप्ताह वार शेयर किया जाता है।DC सर के द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉकों के ग्रुप में कंटेंट शेयर किया जाएगा किसी कारणवश सरकारी कर्मचारी नहीं शेयर किया जा रहा है तब हम लोगों को फॉलो अप करेंगे प्रयास यह रहेगा उन्हीं के माध्यम से मैसेज फॉरवर्ड किया जाए। जनपद चित्रकूट में प्राथमिक विद्यालय 843 कंपोजिट विद्यालय 136 उच्च प्राथमिक विद्यालय 310 है ।
FLN कार्यक्रम साप्ताहिक कंटेंट फॉलो अप करना जनपद चित्रकूट के समस्त ब्लॉकों में यह फॉलोअप किया जाता है राज्य परियोजना से आए हुए मैसेज सरकारी कर्मचारी के द्वारा मैसेज नहीं फॉरवर्ड किया जाता है तुम उनसे मैसेज करके या फोन के माध्यम से संपर्क करके उनको यह अवगत कराया जाता है कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को यह कंटेंट साझा किया जाता है जिसमें आप समस्त ब्लॉकों की ग्रुपों में यह मैसेज फॉरवर्ड किया जाए जिसमें टीचर को यह पता चल जाए कि हमें कौन सा सप्ताह का कौन सा दिन चल रहा है जिसमें एक समानता का अधिकार पाया जाए।

खबर द्वारा संदीप सिंह

बुद्धविलास पाण्डेय संवाददाता

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *