पीड़िता की जमीन पर दबंगों ने जबरदस्ती किया कब्जा आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार फिर भी नहीं हुई सुनवाई
1 min readसुल्तानपुर
जनपद के थाना धनपतगंज क्षेत्र से बड़ी खबर आज समय ऐसा आ गया है की गरीब होना मानो एक अभिशाप बन गया है अगर आपके पास पैसा है तो सारा जहा अपना है और पैसा नही है तो सामने रखी थाली भी पराई हो जाती है ऐसे ही अभिशाप का घिरा परिवार मंगला देवी पत्नी संजय निषाद व उर्मिला पत्नी देवी प्रसाद निषाद जो कि हाफ माइंड बताया जाता है जो जनपद सुल्तानपुर के थाना धनपतगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दौर पूरे दत्ता मिश्र का पुरवा का है जिसके पास पैसा नही है तो कोई सुनने वाला नहीं है बीते आठ नवम्बर को संजय निषाद की पत्नी मंगला व उसकी देवरानी जो सुल्तानपुर मे रहकर मेहनत मजदूरी करके दो बच्चों का पेट पाल रही है वही हाल मंगला देवी का है गरीबी का दंश झेल रहे परिवार को न तो थाना से न्याय मिल रहा है और र नही तहसील बल्दीराय से आलम यह है की गांव के पट्टीदार फूलचंद निषाद पुत्र बंश राज निषाद दबंगई के बल पर जबरन पीडिता की जमीन पर पीलर लगाकर घर बनवा रहे हैं जिसका जीता जागता सबूत आप स्क्रीन पर देख सकते हैं पीड़िता का आरोप है की विपक्षी पैसे के बल पर अपनी जमीन पर तो पहले निर्माण करवा लिया लेकिन अब पीड़िता की जमीन पर हावी है विरोध करने पर विपछी अपनी पत्नी,पुत्री व बेटा एक जुट होकर फावड़ा व कुल्हाड़ी से मारने दौडते है और जबरन घर बनाने के लिए पीलर खडा करने के लिए खोदाई कर निर्णाण कर रहे हैं इसकी शिकायत थाना धनपतगंज मे वीते 18 नवम्बर लिखित दिया जिस पर हल्का के दरोगा सुब्बा यादव आकर पहले तो निर्माण कार्य को रोकवा दिया फिर अकेले में विपछी से बात करके चले गये उनके जाने के तुरंत बाद विपछी काम फिर शुरू कर दिया जब दोबारा सिकायत किया तो हल्का दरोगा का कहना है की नही मान रहे हैं तो हम क्या करें उपरोक्त मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय ने थाना धनपतगंज को करके मामले को संज्ञान मे लेने की बात कही तब जाकर काम को रोका लेकिन अभी भी विपछी फूल चंद हल्का दरोगा की साठ गांठ से निर्माण करवाने की चाल चल रहा है जबकि ग्राम पंचायत अभी दौरान चकबंदी चल रहा है जिसकी पैमाइश होना बमुश्किल है ऐसी स्थिति को देखते हुए साफ सिद्ध होता है की यह कार्य दरोगा के सय मे सुविधा शुल्क लेकर कराया जा रहा है वही पीड़िता का कहना है की यदि निर्माण कार्य नही रुका तो कल एस पी सुल्तानपुर से न्याय की मांग करुगी पत्रकारों के पूछने पर क्या कुछ कहा।