हत्या का प्रयास करने व युवक पर हमला करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min readप्रयागराज।
जनपद के यमुनानगर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शंकरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन आरोपी सौरभ सिंह पुत्र हेमराज निवासी ग्राम बसहारा उपरहार थाना शंकरगढ़ सूरज सिंह पुत्र जीतराज सिंह निवासी चौचडा थाना जनेह रीवा मध्य प्रदेश और दिव्यांशु सिंह पुत्र शेषमणि सिंह निवासी ग्राम मवैया पहलवान थाना शंकरगढ़ को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र सेन नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण पटेल के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी उसी पार्टी में यहां तीनों आरोपी भी पहुंचे स्टेज में पहुंच कर जब हुड़दंग मचाने लगे तो घर वालों ने मना किया मना करने के उपरांत यह तीनों अपराधी आवेश में आए और लोहे की सब्बल से प्रवीण पटेल को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।