जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय पे चौदह कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
1 min read
अयोध्या
चौदह कोसी परिक्रमा करने वालो श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति भव्य भंडारे का आयोजन जिला कमांडेंट राघवेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में किया गया। भंडारे का शुभारंभ करते हुए श्री शुक्ला जी ने बताया जिला कार्यालय के तरफ से परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ,नगर आयुक्त अरविंद द्विवेदी , मुख्य राजस्व अधिकारी , उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर वीरेंद्र मिश्र , सहायक आयुक्त वाणिज्यकर अभिनव सोनी , जिला दिव्यांग अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी , वित्त नियंत्रक नगर निगम अयोध्या ,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नवीन पाण्डेय व BO हेमेंद्र सिंह व अन्य कई अधिकारी भंडारे में उपस्थित रहे।