ट्रक चालक ने लोडर में मारी टक्कर ,,ड्राइवर की हुई मौत
1 min readरायबरेली
लालगंज बछरावां मार्ग पर चांदा बन्नामऊ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पिंकअप लोडर में टक्कर मार दी जिससे लोडर ड्राइवर की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप लोडर गुरबक्श गंज की ओर से आकर फतेहपुर जा रहा था तभी चांदा बन्नामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दिया। रास्ते में लिफ्ट लेकर रुकनापुर रहवां निवासी रामबाबू पुत्र रामसहाय और विशाल पुत्र रामदास लोडर में बैठ गए थे।वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही पिकअप लोडर चला रहे ड्राइवर महेश अवस्थी (40)पुत्र काली शंकर निवासी काली मंदिर के पास फतेहपुर की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। दोनों वाहनो को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है।
शुभम तिवारी ब्यूरो