मिल्कीपुर के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के विद्यालय न आने का मामला गरमाया
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की शिकायत बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार सामाजिक कार्यकर्ता के रडार पर चढ़े कथित शिक्षक नेता जनपद अयोध्या मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी एवं कभी भी विद्यालय न आने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार जा पहुंचा है। बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने शिक्षा विभाग से अलग किसी अन्य विभाग के शीर्ष अधिकारी से मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिधौना निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय बसापुर में तैनात प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह कभी भी समय से विद्यालय नहीं आती यदि, विद्यालय खुलने के 2 घंटे बाद पहुंच भी जाती हैं, तो मनमाने ढंग से विद्यालय से गायब भी हो जाती हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी में तैनात सहायक अध्यापक ज्योति कभी भी विद्यालय नहीं आती, खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह के संरक्षण में विद्यालय का इंचार्ज प्रधानाध्यापक गणेश शंकर दुबे उपस्थिति पंजिका लेकर उक्त शिक्षिका के घर पर उपस्थित का हस्ताक्षर कराने जाता है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय टिकरा में तैनात दो सहायक अध्यापिकाएं आभा सिंह एवं प्रतिभा सिंह तैनाती के बाद से कभी भी विद्यालय नहीं आती हैं। यही नहीं प्राथमिक विद्यालय कीन्हूपुर में तैनात सहायक अध्यापिका पीयुतिसका भी कभी भी विद्यालय नहीं आती। और तो और प्राथमिक विद्यालय टिकरा में तैनात प्रधानाध्यापक एवं कथित शिक्षक नेता मुकेश सिंह विद्यालय संचालन अवधि में अपना विद्यालय छोड़कर इनायत नगर बाजार स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नियमित रूप से जमा रहता है। वह खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह के साथ मिलकर शिक्षकों का उत्पीड़न कराते हुए दलाली में संलिप्त रहता है। कभी भी विद्यालय न आने वाले शिक्षकों से महीने का मासिक खर्चा खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह द्वारा बीएसए संतोष कुमार राय के संरक्षण में वसूलते हुए बंदर बांट किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय पर कुछ दलाल किस्म के शिक्षकों का जमघट लगा रहता है। यही नहीं कार्यालय का सीसीटीवी कैमरा भी भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर जानबूझकर बिगाड़ दिया जाता है ताकि कोई सबल साक्ष्य न मिल सके। इस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक ओर शैक्षिक उन्नयन को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों पर शिकंजा का स्थान नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अयोध्या जिले में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय एवं खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह की सरपरस्ती में मिल्कीपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक मनमानी और मटरगश्ती करते हुए परिषदीय विद्यालयों में नामांकित नौनिहालों के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हैं।