October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस 

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर(अयोध्या)

मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई में उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह रावत मुख्य अतिथि तथा उपनिरीक्षक आजाद रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।मुख्य वक्ता इंजीनियर शिवकरन पासवान ने वीरांगना उदा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1857 की क्रांति में अवध क्षेत्र के नवाब वाजिद अली शाह की टोली की नायिका वीरांगना ऊदा देवी ने लखनऊ के सिकंदर बाग में पुरुष वेश में पीपल के पेड़ पर चढ़कर अकेले ही 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था और इसके बाद उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी।उनकी शौर्य गाथा को याद करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने उन्हें नमन किया।
शौर्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तथा उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया ने समाज में अच्छा कार्य कर रहे लोगों तथा मेधावी छात्रों को संस्थान की तरफ से सम्मानित कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने वाले मेधावी छात्र गौरव रावत,रागिनी रावत,शिवानी,मुकेश कुमार,गौतम, जितेंद्र कुमार और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रंजीत रावत,राहुल रावत,राम प्रकाश रावत,राम धीरज रावत,प्रहलाद रावत,रामसूरत रावत को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद शास्त्री तथा संचालन त्रिलोकीनाथ पासी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीताराम पासी,घनश्याम पासी,रितेश चौरसिया अंगद,रामसूरत चौरसिया,ग्राम प्रधान कैलाश जायसवाल, पूर्व प्रधान पवन यादव,सुशील मिश्रा,सत्य प्रकाश जायसवाल,अरविंद रावत,रमेश रावत,रामतेज प्रियदर्शी,संदीप रावत,सुरेंद्र रावत,आकाश चौधरी,जितेंद्र पासी,सुरजीत चौधरी,महेश पासवान,राममिलन पासी,रामतीरथ,मजनाई गांव में संचालित वीरांगना ऊदा देवी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ज्योति बाला,तारा देवी,नीलम,रेनू,श्रीदेवी,ममता,कुसुम,शोभा,सिंगारी देवी,अनारा,शांति देवी,विजय कुमार,कमल कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *