कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर के नवनिर्मित 100 बेड क्षमता वाले छात्रावास का किया गया निरीक्षण
1 min readजिलाधिकारी महोदय द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर के नवनिर्मित 100 बेड क्षमता वाले छात्रावास का किया गया निरीक्षण।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को छात्रावास में पायी गई कमियों की गुणवत्ता ठीक कराने के दिये गये सख्त निर्देश।
सुलतानपुर
जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर के नवनिर्मित 100 बेड क्षमता वाले छात्रावास का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवनिर्मित बने आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास की गुणवत्ता को जांचा परखा गया। निरीक्षण के दौरान 100 बेड छात्रावास (ऴ1) तथा समर्सिबल पम्प का कार्य पूर्ण पाया गया। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत 177.16 लाख है, जिसकी भौतिक प्रगति 99 प्रतिशत है। उक्त कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0, निर्माण इकाई-11 द्वारा कराया जा रहा है।