सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, लोगों का चलना हुआ दुश्वार
1 min readअयोध्या

जिले के अमानीगंज बाजार से खंडासा संपर्क मार्ग व कामाख्या धाम को जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। इससे राहगीर संग स्थानीय लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। बताते चलें कि अमानीगंज बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जस्ट सामने खंडासा संपर्क मार्ग पर सड़क पर बज बजा रही नाली विकास की पोल खोल रही है। इसी रास्ते से मां कामाख्या धाम को भी लोगों का आवागमन रहता है। बावजूद इसके इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं दिख रहे हैं। और उसी रास्ते से वर्तमान विधायक का आना-जाना लगा रहता है।
मामला अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज में भारतीय स्टेट बैंक के जस्ट गेट के सामने खंडासा मोड व मां कामाख्या धाम को जाने वाली सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ-सफाई नहीं की जाती है, इसके चलते नालियां जाम हो गई हैं और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण जल भराव हो गया है। रास्ते में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। जहां एक तरफ सरकार कटिबंध है और स्वच्छ भारत मिशन गड्ढा युक्त सड़क का अभियान चल रही है। वहीं दूसरी तरफ अमानीगंज संपर्क मार्ग से खंडासा मार्ग व मां कामाख्या धाम मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एडियो पंचायत संतोष तिवारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी को भिजवा कर सफाई करवाने की बात कही है