संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
1 min readबिस्तर पर मिला व्यक्ति का शव

खाना खाने के बाद सोने गए थे, बीमारी की वजह से मौत होने की आशंका
मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कुंदना खुर्द गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान दयानंद यादव (68) के रूप में हुई है। वे अपनी नातिन निशा के साथ रहते थे।
दयानंद यादव रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। सुबह जब निशा ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। निशा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।
थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय के अनुसार, मृतक शुगर और बीपी के मरीज थे। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
दयानंद की तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। एक साल पहले उनके बेटे की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। लोगों द्वारा यह चर्चाएं थी कि बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था। पत्नी और बेटे की मौत को लेकर दयानंद परेशान रहते थे।