अग्रिम आयकर कटौती बंद/कम करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
1 min readअग्रिम आयकर कटौती बंद/कम करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
बाँदा-22-मार्च
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) को नए आयकर निर्धारण नियमों के अनुसार शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन से होने वाली अग्रिम आयकर कटौती बंद/कम करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि बजट में वित्त मंत्री(भारत सरकार) द्वारा नया आयकर निर्धारण किया गया है। जिसके तहत 12 लाख तक की आय को आयकर मुक्त किया गया है । इस संबंध में वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) को ज्ञापन सौंप कर जिन शिक्षकों की वार्षिक अनुमानित आय 12 लाख तक है,की अग्रिम आयकर कटौती बंद करने एवं जिनकी वार्षिक आय 12 लाख से अधिक है,उनके अनुमानित आयकर के हिसाब से अग्रिम आयकर कटौती कम करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। जिस पर वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय ने संज्ञान लेते हुए कटौती बंद/ कम करने का आश्वासन दिया। 66000 बेसिक पे से कम बेसिक पे वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की अग्रिम आयकर कटौती न होने/शून्य होने का अनुमान है।
ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित बिसंडा ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग सिंह संयुक्त मंत्री प्रवेंद्र सिंह तोमर एवं बबेरू ब्लाक के महामंत्री योगेंद्र दीक्षित उपस्थित रहे ।

पंकज सिंह
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703