पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ झारखंड निवासी को किया गिरफ्तार
1 min readसुल्तानपुर।
आबकारी आयुक्त के आदेश पर उपजिलाधिकारी कादीपुर के निर्देशन में आबकारी व पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध कच्ची शराब कि धर पकड़ हेतु दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान कादीपुर खुर्द तिराहे पर झारखंड निवासी एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जो अवैध रूप से शराब बेचने काम करता है। जिस पर अभियोग पंजीकृत कर थाने में सुपुर्द किया गया। आबकारी टीम का नेतृत्व गिरिराज सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा किया गया। टीम में सूर्यकांत द्विवेदी हेड कांस्टेबल, सूबेदार यादव कांस्टेबल, शैलेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल आदि थे।