December 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधियों को गोरखनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए सभी अपराधी बेहद ही शातिर किस्म के है पूर्व में भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है

गोरखपुर

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहे अभियान में गोरखनाथ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो डकैती डालने की फिराक में थे पकड़े गए अभियुक्तों का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है। सुभाष नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडेय और उप निरीक्षक अनुराग सिंह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे तभी तुरहाबारी मोहल्ले की तरफ़ पुलिस जाने लगी तभी एक निर्माणाधीन मकान के अंदर कुछ लोगो के बात करने की आवज़ सुनाई दी पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पास जाकर उन लोगो को बात सुनी तो उक्त लोग चोरी डकैती की योजना बना रहे थे कौन कहा क्या क्या काम करेगा ये लोग बात कर रहे थे गोरखनाथ पुलिस ने निर्माणाधीन मकान की घेराबंदी करके अंदर घुसी तभी उक्त लोग इधर उधर भागने लगे पुलिस ने द्वारा आवाज देकर रोका टोका गया परन्तु नही रूके अपराधी होने के पूर्ण आशंका पर दौड़ाकर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अभियुक्त
में मैनुद्दीन अंसारी पुत्र नसरूद्दीन निवासी शाहपुर आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर जो कि बेहद शातिर किस्म का अपराधी है उसके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में बीस आपराधिक मामले दर्ज है वही दूसरा अभियुक्त शोएब अहमद उर्फ अबरार अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी लेबर तिरहा नौरंगाबाद थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के ऊपर छह मुकदमे दर्ज है तीसरा अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र रामाज्ञा निवासी रुस्तमपुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर के ऊपर चार मुकदमे दर्ज है वही चौथा अभियुक्त अहमद हसन पुत्र नासीर अली निवासी राजेन्द्र नगर भगौती चौराहा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के ऊपर भी दो मुकदमे दर्ज है सभी अभियुक्त बेहद ही शातिर किस्म के अपराधी है। पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम छह लोग यहां पर इकट्ठा हुए थे और बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे मेरे दो साथी अली निवासी रसूलपुर थाना गोरखनाथ और दूसरा अंगद निषाद निवासी लच्छीपुर थाना गोरखनाथ जो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए है। गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लोहे की सरिया तीन फीट की एक टेढ़ी सरिया लोहे के पाइप आदि समान बरामद किए ये समान डकैती डालने के वक्त इस्तेमाल करने वाले थे उससे पहले ही गोरखनाथ पुलिस ने धरदबोचा इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय सुभाषनगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडेय उप निरीक्षक अनुराग सिंह, कॉन्स्टेबल टीपू सुल्तान, कॉन्स्टेबल मिथुन कुमार कॉन्स्टेबल दीपक यादव और कॉन्स्टेबल बृजश यादव ने अभियुक्तों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *