समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक हुई संपन्न
1 min readअयोध्या
समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या की मासिक बैठक 10 दिसंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई ।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अधिवक्ता साथियों से कहा कि जिस तरह पिछले लोकसभा चुनाव में अयोध्या जिले से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से जीता कर समाजवादी पार्टी को पूरे देश में मान सम्मान दिलाने का काम किया गया था ठीक उसी तरह आने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव में एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अत्यधिक वोट से जीताकर माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना है ।
बैठक का संचालन जिला समाजवादी पार्टी के महासचिव बख्तियार खान ने किया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे
अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी ने कहा कि इस मासिक बैठक में आवश्यक विषयों पर विचार किया गया जिसमें बी एल ए बनाए जाने में पार्टी के मुख्य संगठन का सहयोग,सहित आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को विजई बनाए जाने की रणनीति बनाई गई । समाजवादी पार्टी द्वारा अधिवक्ता हितों में किए गए कार्यों की चर्चा हुई,मा सांसद फैजाबाद/अयोध्या द्वारा सांसद निधि से अधिवक्ता हित में पचास लाख रुपया फैजाबाद बार एसोसिएशन चैंबर निर्माण हेतु दिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया l
अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि इस बैठक को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी आदि वक्तागण ने संबोधित किया ।
बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रूप से मंसूर इलाही साहब, जिला महासचिव अधिवक्तासभा धर्मेंद्र यादव,दूधनाथ यादव,कपिंजल निषाद,शिवदयाल,मंदीप सिंह,गोविंद यादव,सतीश वर्मा,ओपी राव कोरी , जिला प्रवक्ता विजय यादव,राकेश कुमार,संतराम यादव,विजय प्रताप यादव,योगेंद्र प्रताप यादव योगी,जितेंद्र प्रजापति,इंद्र प्रताप यादव,सुधीर कुमार,शशांक यादव,शफीक जिलानी,गोविंद यादव,अनिल कुमार,जितेंद्र यादव,जैद इलाही,अजय यादव,आदि बड़ी संख्या में अधिवक्तागण और सपा जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन,सपा युवा नेता सूर्यभान यादव, अनस खान,आदि लोग मौजूद रहे ।