अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी :–गिरिराज
1 min readसुल्तानपुर
उपजिलाधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कादीपुर खुर्द के जंगलिया में दबिश की कार्रवाई की गई। जिसके बाद ईट भट्टों पर सघन जांच भी की गई। कादीपुर खुर्द के जंगल क्षेत्र में लगभग 80 लीटर शराब अवैध व 600 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। अवैध कच्ची शराब को मौके पर सिल कर संरक्षित किया गया है। आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब बनाने का दुस्साहस करने वाले को चिन्हित कर उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और अवैध शराब बनाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम में उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह, सिपाही विकास सिंह, सूबेदार यादव, विजय बहादुर सरोज व वाहन चालक कलीम अंसारी शामिल थे।