पुलिस ने 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना गोसाईंगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की पुलिस द्वारा गद्दोपुर बाईपास थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या के पास से 01 नफर अभियुक्त मीजान शेख पुत्र तोरप शेख निवासी सोनाताला पूर्वापारा थाना नाका सिपारा जनपद नाडिया पश्चिम बंगाल उम्र करीब 39 वर्ष को कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ दिनांक 27.11.2024 को समय 12.55 बजे गिरफ्तार कर थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 268/2024 धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम-
मीजान शेख पुत्र तोरप शेख निवासी सोनाताला पूर्वापारा थाना नाका सिपारा जनपद नाडिया पश्चिम बंगाल उम्र करीब 39 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
- का0 अनुराग कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।