राजकीय बालिका इंटर कालेज अमानीगंज में पंख कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन
1 min readअमानीगंज अयोध्या
छात्र रुचि के अनुसार करें अपनें क्षेत्र का चुनाव – बीइओ
क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज अमानीगंज में पंख कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्रों द्वारा कॅरियर से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। अतिथियों ने 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद कॅरियर की संभावनाओं पर छात्रों को विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि बीइओ अमानीगंज राजेश कुमार ने कहा कि छात्र रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र का चुनाव करेंगे तो लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी, उन्हें चुनौतियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य हरिनारायण तिवारी ने छात्रों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को महत्वपूर्ण बताया। महिला उप निरीक्षक निधि सिंह ने छात्राओं से कहा कि पढ़-लिखकर अपने पैर पर खड़े होइए, बेटियां अब परिवार पर बोझ नहीं है।
अतिथियों ने छात्रों की पंख डायरी का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्यामपरी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रजनी देवी ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम नोडल प्रिया सिंह, डीसी समग्र शिक्षा शैलेश, हाईस्कूल सुनवा के प्रधानाचार्य गोविंद शुक्ल, शिक्षक तिलकधर द्विवेदी, अमिता पाण्डेय, संध्या साहू, राजेन्द्र यादव, पंकज तिवारी, आलोक द्विवेदी, रामजीराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।