स्वामी महेश योगी ने अनवरत 47 घंटे में ग्यारह सौ ग्यारह श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर पूर्ण किया बृहद आध्यात्मिक अनुष्ठान
1 min readस्वामी महेश योगी ने अनवरत 47 घंटे में ग्यारह सौ ग्यारह श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर पूर्ण किया बृहद आध्यात्मिक अनुष्ठान
- राजधानी दिल्ली में 11 दिवस तक अनवरत कपालभाति करने के उद्देश्य को लेकर किया श्री हनुमान चालीसा का बृहद अनुष्ठान।
- राजधानी दिल्ली में करेंगे लगातार 264 घंटे तक अनवरत कपालभाति प्राणायाम की साधना।
अयोध्या
श्री हनुमानगढ़ी के लोकप्रिय संत, श्री हनुमान जी के परम उपासक डा. महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी ने राजधानी दिल्ली में 11 दिवस तक अनवरत कपालभाति की साधना के संकल्प व्रत को पूर्ण करने हेतु 24 नवंबर प्रातः 7:00 बजे राजधानी में श्री हनुमान चालीसा का अनवरत 1111 पाठ करने का एक बृहद अनुष्ठान आरंभ किया जिसका समापन 26 नवंबर प्रातः 6:00 बजे लगभग 47 घंटे में 1111 हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण कर इस दिव्य अनुष्ठान की पूर्णाहुति किया।
अयोध्या सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी में छ: माह से श्री हनुमान जी के सानिध्य में अष्टसिद्धि साधना व रुद्र राज योग की साधना कर रहे स्वामी महेश योगी जी सम्पूर्ण भारत वर्ष में श्री हनुमान भक्ति आन्दोलन संचालित कर सनातन धर्म के अभ्युदय तथा योगमय भारत बनाने जैसे अनेकों महनीय उद्देश्यों की प्राप्ति के लिय साधना रत हैं। जन जन में योग शक्ति की ऊर्जा पुंज को स्थपित करने हेतू स्वामी जी ने अनेकों अभियान चलाया तथा भारत के चारों दिशाओं में चार दिव्य योग धाम की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं।
अपनी कठोर दृढ़ साधना से महेश योगी ने पहले भी अनेकों आश्चर्य जनक विश्व कीर्तिमान बनाकर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है।
जिसमें अनवरत 2 करोड़ 18 लाख 26800 कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 13100 बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने तथा भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया के लेखन कार्य जैसे अनेकों विशिष्ठ विश्व कीर्तिमान महेश योगी जी के नाम से दर्ज हैं।