एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा बालश्रम/बाल भिक्षावृत्त के बारे में आमजन को किया गया जागरूक
1 min readथाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा बालश्रम/बाल भिक्षावृत्त के बारे में आमजन को किया गया जागरूक।
अयोध्या
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान नोडल अधिकारी एसजेपीयू एएचटी पर्यवेक्षण में थाना एएचटी के नेतृत्व में शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 एवं अखिल भारतीय बाल बचाओ एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन के तहत जनपद अयोध्या के देवकाली बाईपास, दर्शन नगर, पूराबाजार, मया बाजारआदि स्थानो, दुकानों, ढाबो, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानो व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्त के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार एवं पम्पलेट वितरण कर आमजन मानस को जागरूक किया गया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बालश्रम / बाल भिक्षावृत्त का कार्य न लिया जाय।