वीरांगना उदा देवी पासी की शौर्य गाथा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत
1 min readवीरांगना उदा देवी पासी की शौर्य गाथा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत
कार्यक्रम में निराश्रितों को कंबल वितरण के साथ मेधावियों का सम्मान किया गया
मिल्कीपुर/अयोध्या
विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मजनाई में रविवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी का 167वां शौर्य दिवस मनाया गया।ग्राम पंचायत में संचालित वीरांगना ऊदा देवी स्वयं सहायता समूह के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने वीरांगना ऊदा देवी की शौर्य गाथा को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने विषम परिस्थितियों में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम में देश की रक्षा करते हुए अपना प्राण न्योछावर कर दिया।इस मौके पर दर्जनों निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किया गया तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी अंशिका रावत,जितेंद्र कुमार हरिओम भाई,अंतिमा रावत,राखी रावत,चांदनी रावत आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक त्रिलोकीनाथ पासी ने बताया कि भविष्य में समाज के मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार तथा अध्यक्षता ज्योति बाला ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व एडीओ दिनेश प्रताप सिंह रावत,कार्यक्रम सह संयोजक घनश्याम पासी,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के पिता हरिश्चंद्र,सियाराम रावत,शांति पासी,रामकेवल पासवान,उषा रावत,राजेश पासवान,विजय पाल,राजकुमार,सेक्रेटरी राहुल रावत,प्रहलाद रावत,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल,पूर्व प्रधान पवन यादव,लाल चन्द्र चौरसिया,जितेंद्र कुमार हरिओम,रामलाल,संदीप पासी,मो रिजवान,तारा देवी,ममता यादव,नीलम रावत,कुसुम,मिथिलेश रावत,कुसुम मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।