November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, एबीसीडी का ज्ञान नही बन गए एम बी एस डॉक्टर चौराहे पर कर रहे हैं ऑपरेशन

1 min read
Spread the love

एबीसीडी का ज्ञान नही बन गए एम बी एस डॉक्टर चौराहे पर कर रहे हैं ऑपरेशन

जिले के सभी सीएससी अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या की नाक के नीचे चल रहा बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर

झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाई करने में स्वास्थ्य विभाग नाकामऔर कृपा दृष्टि के पात्र बन गये

सामने आया सिस्टम का मोतियाबिंद, सूबे के मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर

सूत्रों की माने तो जिले के सी एच सी प्रभारियों की मेहरबानी से फल फूल रहा है अवैध चिकित्सकों का अवैध चिकित्सा ब्यवसाय

अयोध्या।

जनपद के विभिन्न बाजारों व कस्बों में झोलाछाप चिकित्सक पैर जमाए हैं, अंगद की तरह कोई तहसील/ब्लॉक ऐसा नहीं है जिनके कस्बों व गांवो में ये कथित झोलाछाप चिकित्सक न हों करीब एक पखवारे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक सीज कर जेल भेजने का फरमान जारी किया था लेकिन कहीं से ये खबर नही आई किसी अवैध चिकित्सक पर कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अवैध चिकित्सकों पर तमाम सीएचसी प्रभारी मेहरबान हैं क्योंकि ये सीएचसी प्रभारी इन अवैध चिकित्सकों पर कार्यवाई नहीं करना चाहते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सीएचसी प्रभारियों व झोलाछाप चिकित्सकों के बीच लंबी सांठगांठ चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सोहावल, सुचित्तागंज, सुजागंज, कांटा चौराहा, भेलसर, रुदौली, बीकापुर, कुमार गंज, मिल्कीपुर, इनायत नगर, बाबा बाजार, सैदपुर बाजार, अकमा, घोडवल, बहादुर गंज, अमानी गंज, खंडासा बाजार, नेवरा बाजार, मवई चौराहा आदि बाजारों के साथ साथ जनपद के लगभग सभी गांवों में झोलाछाप चिकित्सक अपने पांव जमाए हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठेंगा दिखा रहे हैं। जहाँ अवैध चिकित्सक सरकारी फरमान की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी मुख्यमंत्री को ठेंगा दिखा रहा है वर्ना यदि स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करता तो सभी अवैध चिकित्सक जेल की सलाखों के पीछे होते। सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *