November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर रुट डायवर्ट

1 min read
Spread the love

अयोध्या

Oplus_0

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर वाह्य जनपदीय यातायात डायवर्जन प्लान
दिनांक 09.11.2024 को समय 12:00 बजे (दोपहर ) से दिनांक 10.11.2024 को 18:00 बजे (सायं) तक जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन
(मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर)

  1. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनो को कानुपर, उन्नाव, मौरावां मोहनलालगंज, गोशाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
  2. जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
  3. जनपद सीतापुर से शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
  4. लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर /बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।
  5. गोण्डा / बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ / बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।
  6. प्रयागराज / सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
  7. अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
  8. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती / गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।
  9. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा ।
  10. जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
  11. जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे क्योंकि रामनगर बाराबंकी में अवस्थित मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनो का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है।

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अन्तः जनपदीय यातायात डायवर्जन प्लान
दिनांक 09.11.2024 को समय 12:00 बजे (दोपहर ) से दिनांक 10.11.2024 को परिक्रमा समाप्ति तक।

1.अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें ।

  1. टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें ।
    3.देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    4.अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    5.मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    6.सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    7.गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    8.उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
  2. साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
  3. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा / बूथ नम्बर – 4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
  4. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
  5. लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
    नोट-
  6. शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें ।
  7. जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *