बाॅंदा के बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु कांत नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में रनर अप रहकर खेलो इण्डिया तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये हुये चयनित
1 min readबाॅंदा के बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु कांत नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में रनर अप रहकर खेलो इण्डिया तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये हुये चयनित
बाॅंदा, 4 नवंबर 2024
स्वराज कालोनी बाॅंदा के शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु कांत ने पंजाब की चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित नार्थ जोन इण्टर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने बैडमिंटन क्रीड़ा कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये फाइनल तक का सफर तय किया। संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में विष्णु कांत ने अपने झन्नाटेदार स्मैशों तथा तथा मजबूत डिफेंस का शानदार प्रदर्शन किया तथा उपविजेता रहते हुये खेलो इण्डिया तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये चयनित हुये। ज्ञातव्य हो कि विष्णु कांत सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में अपना नियमित अभ्यास करते हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके गुरु जिला क्रीड़ा अधिकारी जालौन शैलेन्द्र कुशवाहा, पुलिस लाइन बैडमिंटन कोच प्रदीप बर्मा तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा के कोच भानु प्रताप ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। विष्णु कांत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे बाॅंदा के खेलप्रेमियों में जश्न का माहौल है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703