पत्रकारों की स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए विशेष मांग, अंतरिक्ष तिवारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
1 min readअयोध्या
भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी पत्रकारों, चाहे वे मान्यता प्राप्त हों या गैर-मान्यता प्राप्त, उनके और उनके परिवारों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की मांग की है।
पत्र में अंतरिक्ष तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होते हुए स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करते हैं। अस्पतालों में पत्रकारों को इलाज के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पहचान बताने पर भी उन्हें अक्सर उपेक्षा का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए विशेष डेस्क की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके। इसके साथ ही, पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाएं लागू करने का प्रस्ताव रखा गया।
अंतरिक्ष तिवारी ने कहा कि सभी पत्रकारों की एक प्रमाणित सूची बनाई जानी चाहिए, ताकि सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
अंतरिक्ष तिवारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच
अयोध्या, 4 नवंबर 2024