नाला निर्माण के दौरान नाले के अगल बगल की मिट्टी ढही,मलबे में दबकर 4 मजदूर हुए घायल
1 min readसुल्तानपुर
नगर पालिका ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर।
नाला निर्माण के दौरान नाले के अगल बगल को मिट्टी ढही।
मलबे में दबकर 4 मजदूर हुए घायल।
सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम और पुलिस।
मलबे में दबे चारों मजदूरों को निकाला गया बाहर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
मानक को ताक पर रख JCB से खुदवाया गया था नाले के लिए गड्ढा और घटिया सामग्री से करवाया जा रहा था नाले का निर्माण।
सोमनाथ इन्फ्राटेक फर्म करवा रही थी नाले का निर्माण,कांट्रेक्टर विनीत तिवारी की फर्म है सोमनाथ इंफ्राटेक।
कुछ महीनों पहले भी घटिया निर्माण के दौरान ढही थी नगर पालिका की दीवार, मलबे में दबकर मजदूर की हुई थी मौत।
कुछ महीनों पूर्व सभागार निर्माण के दौरान भी मलबे में दबकर एक मजदूर की हो चुकी है मौत।
कई घटनाओं के बाद भी ठेकेदारों पर नहीं नगर पालिका प्रशासन ने नहीं दिखाई सख्ती।
नगर कोतवाली के महुअरिया मोहल्ले का है मामला।