विजयदशमी के अवसर पर भक्तों ने निकाली माँ दुर्गा की भव्य झांकी,व विसर्जन शोभायात्रा
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
दशमी तिथि को निकाली गई ग्राम सभा कुचेरा मे माँ दुर्गा की भव्य झांकी के साथ विसर्जन शोभायात्रा
कुचेरा ग्राम सभा के लगभग 8 गांव की दुर्गा प्रतिमाएं कुचेरा में, सुबह 10:00 बजे कुचेरा बाजार से गाजे बाजे ौर डी जे के साथ निकाली गईं मां दुर्गा की झांकी के साथ विसर्जन भव्य शोभायात्रा, व सुल्तानपुर के कलाकार के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम माँ दुर्गा की झांकी देख ने के लिए कुचेरा बाजार मे उमड़ा जन सैलाब माँ दुर्गा की झांकी कुचेरा बाजार से होते हुए सेवरा मोड़, चमनगंज, बारुन बाजार, नौवां कुंआ, रानी बाजार,मऊ शिवाला,से अयोध्या निर्मली कुंड पर पहुंचेगी ौर प्रशासन के नियमो के अनुसार विसर्जित की जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमाओं की जगह-जगह शोभा यात्रा का हुआ भब्य स्वागत, श्रद्धालु ओ ने किया माँ दुर्गा की प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा में सुरक्षा के लिए किए गए थे प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम,माँ दुर्गा की झाकी के साथ कुचेरा की श्री दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी, महेश कौशल,अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रशासन का सहयोग किया।,रणजीत पटवा, आशीष कौशल,श्याम. बाबू, रमेशचद्र शुक्ला, सोनू, ऋषभ कसौधन दिलीप कौशल , आदि बाजार वासी व ग्राम वासी