दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन,खेल एकजुटता का प्रतीक :- लल्लू सिंह
1 min readमिल्कीपुर में दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन
मिल्कीपुर/अयोध्या
विकासखंड मिल्कीपुर के गहनाग बाबा के बगल खेल मैदान पर चल रही दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेलकूद का समापन शनिवार को हुआ।खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लूसिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल एकजुट का प्रतीक है यहां सभी खिलाड़ी जाति,वर्ग से परे होकर खेलों में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में नौजवानों को खेलों से जुड़ना चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।खेलों से शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक मजबूती मिलती है।
खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी,रस्साकशी एवं वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मरुईगनेशपुर की टीम ने कीन्हूपुर को 37-20 से हराया।रस्साकशी के फाइनल में मरेमा ने कीन्हूपुर को हराया।वॉलीबॉल के तीन सीटों के फाइनल मुकाबले में कीन्हूपुर ने कुचेरा को 21-15,21-19 के दो सीधे सेटों में हराते हुए विजेता बनी। मैच रेफरी की भूमिका सरवरे आलम,बृजेश मिश्रा, उत्कर्ष सिंह,वीरेंद्र यादव,मो हुसैन आदि ने निभाई।अन्त में पूर्व सांसद ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल दूबे तथा संचालन रोहित मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,रामू प्रियदर्शी,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,बबलू पासी,राधेश्याम त्यागी,चंद्रभानु पासवान,विनय रावत,दीपक पाठक,अजय तिवारी,अर्जुन सिंह,श्याम नारायन पाठक,सुरेंद्र गिरि बाबा,गजेंद्र सिंह गुड्डू,कैलाश जायसवाल,अमित सिंह राजू,कुंवर विपिन सिंह,अमरनाथ बंसल,विजय सिंह राजू,करन कुमार,ऋषभ कुमार,अमित यादव,पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।