November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अगले वर्ष तक बनायेंगे 2 करोड़ लखपति दीदी :- सूर्य प्रताप शाही

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर, अयोध्या

विकासखंड मिल्कीपुर विकासखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संवाद किया।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अगले वर्ष तक 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनायेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से पूरे देश एवं प्रदेश में महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।महिलाएं आज रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे अचार-मुरब्बा बनाना,सिलाई कढ़ाई,रेशम बनाना,बकरी पालन,भैंस पालन,सब्जी बेचना,बैंकिंग कार्य,पापड़ बनाना आदि जैसे व्यवसायों से जुड़कर लखपति बन रही हैं। संवाद कार्यक्रम में मिल्कीपुर क्षेत्र में कार्य कर रही 100 स्वयं सहायता समूह इकाइयों से जुड़ी स्वास्थ्य सखी,समूह सखी,बैंक सखी,कृषि सखी के पद पर कार्य कर रही महिलाओं ने हिस्सा लिया।संवाद कार्यक्रम में अरमारुपीपुर की समूह सखी रीना ने कहा कि उन्होंने 5 समूह का गठन कराया है उनके समूह से जुड़कर महिलाएं प्रतिमाह 30 से 40 हजार कमा रही हैं।इसके अलावा कृषि मंत्री के सामने कई समस्याओं को महिलाओं ने रखा जिसमें प्रमुख रूप से खिहारन बैंक सखी रेनू प्रजापति ने कहा कि हमको 6 माह का मानदेय मिलना था जबकि मात्र पांच माह का ही मिला है। सरायधनेठी की स्वास्थ्य सखी अर्चना सिंह ने कहा कि उन्हें उनका 15 माह का मानदेय बकाया है उन्हें सिर्फ तीन माह का मानदेय मिला है।देवरिया की प्रेम कुमारी ने भी मानदेय न मिलने की शिकायत कृषि मंत्री से किया। इस पर किस मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।उन्होंने इस मौके पर समूह की महिलाओं को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करने की बात भी कही। संवाद कार्यक्रम में खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *