खेल प्रतियोगिता के पहले दिन करमडांडा के खिलाड़ियों का दबदबा
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
विकासखंड मिल्कीपुर के गहनाग बाबा खेल मैदान पर चल रही दो दिवसीय प्रधानमंत्री ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन करमडांडा की टीम ने अपना विजई अभियान जारी रखा। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।कबड्डी में पिछले वर्ष की उपविजेता रही करमडांडा की टीम ने अपने पहले लीग मैच में मवई खुर्द को 18-10 से हराकर अगले चरण प्रवेश किया।करमडांडा ने नाकआउट चरण के दूसरे मैच में जोरियम की टीम पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए उसे 20-07 से हराया। इस तरह लगातार दो जीतों से करमडांडा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।कबड्डी की टीम में शामिल विशाल,चंदन,ऋषभ,अंकुर, राजन,करन,निखिल,संदीप, दिलीप,विपुल,अमित,शिवम,आनन्द ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का विजई अभियान जारी रखा।खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर करमडांडा टीम के प्रशिक्षक वकार अहमद ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया है।