संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला का तालाब में उतराता मिला शव मचा हड़कंप
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत चौकी क्षेत्र शाहगंज के ग्राम पंचायत ढेमावैश्य निवासी मगरू नाई की पुत्री खुशबू उम्र 35 वर्ष जिनका विवाह मिल्कीपुर गौरव का पुरवा में हुआ था वह अपने ससुराल से मायके आई हुई थी मृतिका को एक हफ्ते पूर्व ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ था जिसको लेकर अपने मायके आई थी मिली जानकारी के अनुसार बता दें खुशबू काफी तनाव में रहती थी आज सुबह गांव से निकट तालाब में उसकी लाश तैरते हुए एक मछुआरे ने देखा तो घर वालों को बताया। पिता की सूचना पर चौकी प्रभारी शाहगंज घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु भेज दिया।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो